कभी हँसाती हैं , कभी रुलाती हैं
कभी जीत की ख़ुशी, कभी हार का दर्द दे जाती हैं
अपनों की पहचान कराती हैं, दिलो से दिलो का मेल कराती हैं
विश्वास को परखती हैं, होंसलों को चुनौती देती हैं
किस्मत को आजमाती हैं, मेहनत का स्वाद चखाती हैं
हर जवाब में नया सवाल और हर सवाल में नई उलझन पैदा कर देती हैं
क्योकि………………………………..
ज़िन्दगी इम्तिहान लेती हैं.