हँसना हर किसी को गवारा नहीं होता
हर मुसाफिर जीवन का सहारा नहीं होता
मिलते तो बहुत हे ज़िन्दगी में
पर हर कोई प्रसन्ना जितना प्यारा नहीं होता
Altaf Raja Qwalli special———-
वो एक सावली सी लड़की हे , जिसे प्रसन्ना प्यार करता हैं
वो एक सावली सी लड़की हे , जिसे प्रसन्ना प्यार करता हैं
न परियो की तमन्ना हे , न अप्सराओ का इंतज़ार करता हैं
बस एक सावली सी लड़की हैं , जिसे प्रसन्ना प्यार करता हैं
Prasanna and Anil –
प्रसन्ना कहिन – जिसे ढूँढता हु मैं हर कही , जो मिली नहीं मुझे कही , मुझे जिसके प्यार पर हो यकीं , वो लड़की हे कहा……………………….
अनिल कहिन – लाइफबाय हे जहा तंदुरस्ती हे वहा…………………………………………………………………………..
अँधेरी रात में दिया ढूँढ रहा था
अँधेरी रात में दिया ढूँढ रहा था
प्रसन्ना तेरी याद में पूरा नागपुर आंसू बहा रहा था
Sindhoodurg special –
गुरू भाई के बगल में बैठता था प्रसन्ना
गुरू भाई के बगल में बैठता था प्रसन्ना
गुरू भाई हो गए ट्रिपल, तनहा रह गया प्रसन्ना
One more –
शत्रुघ्न के साथ बैठता था प्रसन्ना
शत्रुघ्न के साथ बैठता था प्रसन्ना
शत्रुघ्न की हो गयी शादी , कुवारा हे अभी तक प्रसन्ना
Old project partner Braj and Prasanna
ब्रजमोहन सो रहा था घर पर गधे -घोड़े बेचकर
ब्रजमोहन सो रहा था घर पर गधे -घोड़े बेचकर
और सारी हसिनाये मर गई प्रसन्ना को देखकर
Ahsan Quaraishi Special ————
सुबह -सुबह हमने कंप्यूटर चालू किय्या
सबसे पहले gtalk ऑन किया
हमने उनको पिंग किया ये संदेसा लिखकर – hi, how r u dear
उनका रेपल्य आया 10 मिनट बाद थोडा शरमाकर – bye, talk you later
Malwi Shayari –
हरी हरी घास पे बन्दर का झोपड़ा
हरी हरी घास पे बन्दर का झोपड़ा
दूध से भी गोरा हे प्रसन्ना का थोबड़ा
(थोबड़ा is a word in malwi which means face (chehra))
Spiritual Taste——
मिलता हे जो एक बार प्रसन्ना से , हमेशा के लिए दोस्त हे बन जाता
कुछ ऐसी बरकत हे हाथो में उसके , की दर से प्रसन्ना के कोई खाली नहीं जाता
And at last Kabirdas ji special ———
पूजा कर कर भगवान की नसीब वाला हुआ न कोई
कहदे दोस्त प्रसन्ना जिसको , समझो वो किस्मत वाला होए