एक पाती प्यार की…


दिल में आया ये ख्याल अभी
एक ख्वाब तेरे नाम करे !
ख्वाहिशो की फेहरिस्त में
एक ख़त तेरे नाम भी लिखे !!

तेरे साथ की सतह पर
हम ज़िन्दगी का पन्ना रखे !
फिर कोरे से उस कागज़ पर
चाहत के जज्बात लिखे !!

तेरी सादगी के रंगों को
स्याही में भर ले !
और उस स्याही से ख्वाबो को
अल्फाजो का आकर दे !

खुबसूरत से उस ख़त में
बस मोहब्बत की महक हो
मेरे चाहत का साथ देती
तेरी वफ़ा की झलक हो !!

खूबी उस ख़त की भी
क्या कम होगी
मेरे ख्यालो में डूबी
तेरी तस्वीर भी जो संग होगी !!

जज्बातों से जुड़े इस जज्बे को
क्यों न हम ज़िन्दगी के नाम करे
खो दे खुद को इस ख़त में ऐसा
की खुदा भी हम पर नाज़ करे !!

7 responses to “एक पाती प्यार की…”

  1. yeh shabdo ki kashish kisi khat padne wale ki taraf ishara kar rahi hai. . . . .vaise awesome. . . .yar . . .

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: