Happy Diwali


फुलझड़ी यादो की बुझने न देना
दीये दिलो में दोस्ती के जलाये रखना
प्यार के रंगों से आशियाना सजाना
और दुआओ की रौशनी से संसार को नहलाना

सपनो के रॉकेट को आसमाँ तक पहुचाना
फिर चाहे इसके लिए पड़े बादलो से भिड जाना
हो न हो धमाका हर बार, कोई गम नहीं
पटाखे प्रयासों के पर तुम हमेशा फोड़ जाना

धन बरसे, ऐश्वर्य बरसे
और बरसे खुशियों का खजाना
मेहनत की मिठास रहे पर मन में
और होठो पर रहे जिन्दादिली का तराना

हमदर्दी के रंगों से हरदम रंगोली बनाना
और समर्पण की नीयत से उसको निहारना
शुभकामना मेरी हैं ये आप सबको
दिवाली दिलो की, दोस्ती की, दुआओ की हर पल मनाते रहना

One response to “Happy Diwali”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: