शहर


इस शहर की गलियों में गफलत हैं बहुत,
आवाज़े हे कम पर शोर हे बहुत

हवाए भी रखती हे यहाँ आग का असर
खुशबूये हैं कम जिनमे पर धुआं हे बहुत

तनहा मायूस लगती हर सूरत संजीदा यहाँ
ख्वाहिशे घुटी हैं जिसमे, हसरते सहमी हैं बहुत

डर गुस्से का हर किस्सा होता निगाहों से बयाँ यहाँ
कुछ आँखे रोई हैं बहुत, कुछ गुर्रायी हैं बहुत

मतलबपरस्त हो चूका इमां हर इन्सां का
खुदाई दिखती कम पर खुदगर्जी बिकती हे बहुत

कितनी बेरहम हे दुआये खुदा के दलालों की भी
हमदर्दी हैं गुम जिसमे पर नफरते महकती हैं बहुत

कुछ कारण हैं कि लिख रहे हे ऐसी गजल गाली खाने को
वरना महफ़िल में तारीफे हमने भी बटोरी हैं बहुत

ये किस शहर में आ गए ‘ठाकुर’ तुम अपनी तकदीर तराशने को
पत्थरो कि हैं हुकूमत हर जगह यहाँ और फूलो कि ज़िल्लत हैं बहुत

8 responses to “शहर”

  1. I don’t know but felt like writting following….

    “Yaad aati hain iss shahar ki woh galiyan, Jinme khelkar bachpan gujara humara..
    Tab toh saara shahar hi dost tha humara, ab bachpan ke who dost bhi hain jaane kahaaan.

    Hawaayein toh sard hai hi iss shahar mein, Kuch ehsaas bhi num ho gaye..
    Jaise jaise jawaan hue, Jaane kahan woh dost laapata ho gaye.”

    Like

  2. Wah Thakur jawab nhi tumhra… bahut umda likha hai…
    Specially I really liked these line too much:

    मतलबपरस्त हो चूका इमां हर इन्सां का
    खुदाई दिखती कम पर खुदगर्जी बिकती हे बहुत

    कितनी बेरहम हे दुआये खुदा के दलालों की भी
    हमदर्दी हैं गुम जिसमे पर नफरते महकती हैं बहुत

    ये किस शहर में आ गए ‘ठाकुर’ तुम अपनी तकदीर तराशने को
    पत्थरो कि हैं हुकूमत हर जगह यहाँ और फूलो कि ज़िल्लत हैं बहुत

    Like

  3. ये तो यादें हैं तेरी साथ मेरे जो कुछ पल कट जाते है
    वरना तो दिन रूसवा से रातें नाराज सी लगती है !!
    jsc

    gzb likhi h thakur ji
    m bat krna chahta hu aap se

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: