गाँव वीरान हैं, कसबे बेजुबान हैं
शहरों में रहने चला गया वो जो घर का जवान हैं
आता हैं घर ऐसे जैसे मेहमान हैं
बूढी आँखों को फिर भी इतने में इत्मिनान हैं !
कहने को नगर हैं, कहने को महानगर हैं
ऊँची इमारतों के नीचे पर एक लम्बी गटर हैं !
आदमी हैं कुत्ता जहाँ और औरत बिल्ली हैं
मुंबई हैं मुसीबत यारो और डरावना दिल्ली हैं !
हैं कुछ नौजवान दोस्त मेरे जो पढ़ न सके
कुछ तो अच्छा किया जो माँ-बाप संग रह सके !
आया जब भी गाँव में मैं अपनों की खोज में
था अकेला में जवान वहाँ बुढ्ढो की फ़ौज में !
कभी कटती थी फसल जिन खेतो और खलिहानों में
आज कालोनिया कट रही थी वहाँ मिटटी के मैदानों में !
कुछ रहे ना रहे मेरा गुरुर जरूर मिट जायेगा
गाँवो का गुलशन एक दिन शमशान में बदल जायेगा !
वो गाँव की गौरी बस तरानों में रहेंगी
वो पनघट वो बोली बस बातों में रहेंगी !
मैं सोचता हु उस समय भी ये आबादी क्या इसी मजे में रहेंगी
भूँख से बिलखती सोसायटी क्या मोबाइल से पेट भरेगी !
शाम होने को हैं यारो, रात भी होकर रहेंगी
सुबह का सूरज क्या सूरत लेकर आये, ये बात डराती रहेंगी !
Epilogue – This poem is my concern about our villages that are losing their identity on the map of shining India. Rather than facilitate villages and small towns with basic needs of life, we are destroying them on the name of development and modernization. It’s really pinching me to see the pictures like green farms are converting into colonies and the migration of youngsters from towns to metro cities. I put all such thoughts and emotions on paper with the hope that it makes you feel some hotness of the fire that is burning inside me.
5 responses to “मेरा गाँव, मेरा देश”
kya baat hai esi liye to mene mumbai chod diya kya…………jyada se jyada kya hoga………
LikeLike
Excellent…its a reality
LikeLike
Yes,
you’re right
LikeLike
Amazing …….
LikeLike
thank you
LikeLike