As a lyricist and singer, my third song is unveiled. It was originally a Gazal that I converted into song by adding rhyme and music. Hope you enjoy it and bless me with the shower of your love and encouragement.
Song can be listen at link – http://www.ujam.com/songs/9gMPMBrN59Z4
Here are the lyrics of song :-
दिल के रास्तो पर दलदल भी मिलेंगे
ख्वाब सजेंगे,
दिलबर मिलेंगे,
पर लोग भी जलेंगे !
तराने रूमानी ये सुहाने तो लंगेगे,
पर डर ये हैं,
बात ये हैं ,
कि लोग क्या कहेंगे !!
दिल के रास्तो पर ………………………………………..
कोई कुछ कहेंगे, कोई कुछ ना कहेंगे
बोलने वाले ,
पर कहने वाले,
चुप ना रहेंगे!
दरवाजे नसीबो के जरूर खुलेंगे
पर खेल जीवन के,
ढोंग बनावट के,
इरादे भी परखेंगे !!
दिल के रास्तो पर ………………………………………..
ना हैं कोई गीत ये, ना ही कोई ये ग़ज़ल हैं
लिखता हूँ मैं,
सुनाता हूँ मैं,
जो हाल -ए-दिल हैं !
सुनकर के आ जाये तुमको जो याद किसी अपने की
तो समझ लेना,
उससे मिलती,
मेरे यारो की शकल हैं !!
दिल के रास्तो पर ………………………………………..
One response to “My third song – Dil ke rasto par…”
सुनकर के आ जाये तुमको जो याद किसी अपने की
तो समझ लेना,
उससे मिलती,
मेरे यारो की शकल हैं !!
bahut khub solanki saab, padhke accha laga..likhte rahiya yunhi humesha…
Mere blog pe aapka welcome hai
http://sunnymca.wordpress.com/2013/05/20/%E0%A4%90-%E0%A4%B9%E0%A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%A4%E0%A5%82-%E0%A4%96%E0%A5%81%E0%A4%A6-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%89%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%95-%E0%A4%B8%E0%A4%AE/
LikeLike