एक इंजीनियर देश के किसी काम का नहीं
ना वो डॉक्टर की तरह लोगों की जान बचाता हैं,
ना वो पोलिस सेना की तरह रक्षा करता हैं,
ना ही नेता की तरह समाज की सेवा करता हैं
एक बिल्डिंग नहीं बनेगी तो काम चल सकता हैं
एक मशीन नहीं बनेगी तो भी काम चल सकता हैं
एक सॉफ्टवेयर नहीं बनेगा तो भी काम चल सकता हैं
पर वो डॉक्टर जिस स्टेथोस्कोप से धड़कन सुनता हैं वो इंजीनियर बनाते हैं
वो सेना जिस हथियार से लड़ती हैं वो इंजीनियर बना सकते हैं
वो किसान जिस ट्रेक्टर से खेती करता हैं वो इंजीनियर ही बना सकते हैं
वो नेता जिस माइक पर भाषण देते हैं वो भी किसी इंजीनियर ने बनाया होगा
इंजीनियर आने वाले तूफ़ान को बता सकते हैं
इंजीनियर माँ के पेट में पल रहे बच्चे को दिखा सकते हैं
इंजीनिअर आपको चाँद तक भी पहुँचा सकते हैं
इंजीनियर ही राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं
डिग्री जरुरी नहीं, हर वो व्यक्ति जो अपने स्तर पर छोटा या बड़ा निर्माण करे, इंजीनियर बन सकता हैं |
इंजीनियर दिवस की शुभकामनाये