-
बरसो हुए
कल वाले दिन अब परसों हुए उस जुनू को जिये बरसो हुए दिन कटता था जिसके दीदार में उस इश्क़ को किये बरसो हुए वो भी क्या दिन थे लगता हैं सब कल परसों हुए हाथो में हाथ हसीना का साथ उसे बाँहों में भरे बरसो हुए जिस मंज़र से की थी इस क़दर चाहत…
-
बम
उस घर पर बम ना गिराना कि वहाँ भी एक बेटा रहता हैंखटिया पर खांसता हुआ एक बुढा भी लेटा रहता हैं ! एक धमाका खामोश कर देता हैं मुस्कान कई माँऔ कीक्या बम बनाने वाले नहीं जानते कि माँ का भी कलेजा रहता हैं ! जहाँ बम नहीं गिर रहे वहाँ बन्दूके निकल आई…
-
पुल
सपने अपने होते हैं, हकीकत बेगानी होती हैं जो मिल जाये ये दौनो तो महान जिंदगानी होती हैं ! वैसे ये ज़िन्दगानी भी किसी नदी की तरह होती हैं इसके एक किनारे पर सपने तो दूजे पे हकीकत होती हैं ! दौ किनारों को मिला सके ये हुनर तो खुदा में भी नहीं हम इंसानों…
-
Dream, Dare and Define the Destiny
In this whole world, it’s just you and your integrity are with you In this whole planet, it’s just you and your integrity are in your control Believe in yourself and feel the integrity Because rest of the world is just shape of this unity. Close the eyes and see your eternity Listen your voice…
-
गीत : वो मंजिल मुझे मिलेगी जरूर …
आसमानों से आगे और क्षितिज से दूर, वो मंजिल मुझे मिलेगी जरूर … रब की होगी रजामंदी उसमे, और किस्मत को भी होगी कुबूल ! वो मंजिल मुझे मिलेगी जरूर … सामने हैं समंदर मेरे पर कश्ती हैं बहुत दूर लहरों की गुजारिश हैं संग खेलना हैं जरूर ! लगने दे डर थोडा, होने दे…
-
करीम और केदार
करीम मेरा एक दोस्त हैं जिसका नाम करीम हैं, उसे लगता हैं मेरी हर ग़ज़ल ताज़ातरीन हैं ! ज़िन्दगी जीने का वो बड़ा शौक़ीन हैं अल्लाह पर भी उसको बहुत यकीन हैं ! अपने मोहल्ले का वो तबलची नामचीन है और मीठे से ज्यादा उसको पसंद आता नमकीन हैं ! वो कहता हैं कि मज़हब…
-
वो गीतों में मेरे रंग भर देता हैं !!
वो गीतों में मेरे रंग भर देता हैं , छेड़कर तारों को तरंग भर देता हैं मेरे ही ख्वाबो ख्यालो को बुनकर इन गज़लों को मेरे संग कर देता हैं ! मैं सो भी जाऊ तो वो मेरे संग रहता हैं बेरंग सपनो को सतरंग कर देता हैं ये उसका ही हाथ रखा हैं मेरे…
-
सियासत
बात मुझसे जुडी हो तो जानना जरूरी हैं समस्या कैसी भी हो समझना जरूरी हैं कितनी भी बात करे हम लोग भलाई की भला करने के लिए बुराई लेना भी जरूरी हैं ये लोग जिन्होंने सियासत को खेल बना रखा हैं जानते नहीं की खेलने के लिए मैदान साफ रखना भी जरूरी हैं एक अरसा…
-
सितम
ज़िन्दगी एक सितम मेरे नाम कर मुझे नाम दे या बदनाम कर यु ना मेरी सूरत को गुमनाम कर इसे पहचान दे या कुरबान कर आसमाँ को ताकू इस आरज़ू से मैं कि कोई तो नज़राना मेरे भी नाम कर लायकी नहीं तो आशिक़ी में बखान कर नायको में नहीं तो खलनायकों में शुमार कर…
-
ख़ुशी
रुई का गद्दा बेचकर दरी खरीद ली, ख्वाहिशो को कम किया और ख़ुशी खरीद ली ! कुछ पुरानी पतलून बेचकर चड्डी खरीद ली, क्रिकेट को छोड़ा और कबड्डी खरीद ली ! सबने ख़रीदा सोना मेने सुई खरीद ली सपनो को बुनने जितनी डोर खरीद ली ! मेरी एक ख्वाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,…
-
मेरा गाँव, मेरा देश
गाँव वीरान हैं, कसबे बेजुबान हैं शहरों में रहने चला गया वो जो घर का जवान हैं आता हैं घर ऐसे जैसे मेहमान हैं बूढी आँखों को फिर भी इतने में इत्मिनान हैं ! कहने को नगर हैं, कहने को महानगर हैं ऊँची इमारतों के नीचे पर एक लम्बी गटर हैं ! आदमी हैं…
-
जवान
साल दर साल मेरे ख्याल बदलने लगे, उमर जो बढ़ी तो बाल पकने लगे ! वो मासूमियत तो बचपन कब का अपने साथ ले गया, अब तो लड़कपन के मुंहासे भी सूरत से झरने लगे ! वो माँ हैं जो कहती हैं कि मैं अब भी बच्चा हूँ, वरना कुछ लोग तो मुझे अभी से…
-
गुदगुदी
कोई तो गुदगुदी करो जोरो से यारो कि आज मुझे हँसी नहीं आती वो मुस्कान जो मरती थी कभी सूरत पर मेरी आजकल चेहरे पर चाहकर भी नहीं आती वैसे कोई क्यों करे कोशिश हमें हँसाने की आंखिर गैरो से ये उम्मीद रखी भी नहीं जाती वो दूर हो गए, भूल गए मेरे चाहने वाले…
-
“एक दिन दोस्तों के बिन”
कैसे गुजरा वो एक दिन, एक दिन दोस्तों के बिन ! शुरू हुआ बिना शोर के, ख़त्म हुआ शरारतो के बिन ! …वो एक दिन दोस्तों के बिन… याद किया उन यारो को, यादो को, यारो के बिन ! कुछ गुजरे हुए उजले दिनों की, बातो को, खुराफातो को, आफतो के बिन ! …कैसे गुजरा…
-
एक पाती पिता के नाम
सर्द मौसम में भी मिजाज गरम हैं जुबाँ हैं उसकी सख्त पर मन नरम हैं फटकार में भी जिसकी प्यार का मरहम हैं सूरत हैं संजीदा सी वो पर दिल में रहम हैं मुसीबत में सबके हिस्से के खाता जखम हैं खुशियों में खामोश बनकर रखता संयम हैं प्यार जताने में जैसे उसको आती शरम हैं…
-
रूह का आँचल
भला-पूरा पागल हूँ मैं गिरा-संभला आँचल हूँ मैं जो ढलका कभी तो जमीं से जुड़ गया मैं जो उड़ा कभी तो हवाओं में घुल गया मैं क्या हुआ जो सर से थोडा सरक गया मैं पागल हवाओ को पहले परख गया मैं कोई जख्म तो तेरे जिस्म पर नहीं दे गया मैं मुहब्बत की बादलो…
-
फितरत…
क्यों किसी को कुछ बताते नहीं रोते हैं पर आँसू दिखाते नहीं कितने किस्से दिल को हैं कहना लफ्ज़ जुबा तक पर आते नहीं जबान अपनी, आवाज़ अपनी अपने ही मन की बात सुनाती नहीं कैसे करे किसी और का भरोसा हम जब आहट खुद की ही सुन पाते नहीं हैं जो मन के भीतर,…
-
रंग लहू के
रंग लहू के कितने रंगों में बदल जाते हैं बने तो भारत, ना बने तो पाकिस्तान में बँट जाते हैं !! मोहब्बत वो बचपन की दिल कुछ यु भूल जाते हैं रात के सपने सारे सुबह आँखों से धुल जाते हैं !! संग-संग सगे-सगे ना संग रह पाते हैं रंग-रंग वो प्यार के जंग में जुट…
-
खोज खुदा की
कोई ख़ुशी दिल में खलबली मचा दे, कोई गम दिल को लहूलुहान कर दे, या खुदा, कर पैदा कुछ तो हालत ऐसे जो ताउम्र मुझे तेरा तलबगार कर दे ! तेरी तरह धीरज नहीं धर सकता मैं मन हे मासूम, कुछ कर नहीं सकता मैं तू ही हैं जो मुझसे ज्यादा जान सकता हे मुझे…
-
शहर
इस शहर की गलियों में गफलत हैं बहुत, आवाज़े हे कम पर शोर हे बहुत हवाए भी रखती हे यहाँ आग का असर खुशबूये हैं कम जिनमे पर धुआं हे बहुत तनहा मायूस लगती हर सूरत संजीदा यहाँ ख्वाहिशे घुटी हैं जिसमे, हसरते सहमी हैं बहुत डर गुस्से का हर किस्सा होता निगाहों से बयाँ…
-
मत पूछ मेरे हौसलों की हदों के बारे में
मत पूछ मेरे हौसलों की हदों के बारे में, ये वो पंछी हैं, जो जानते ही नहीं सरहदों के बारे में ! उड़ते रहते हैं ये निरंतर ख्वाहिशो के आसमानों में, और बाज नहीं आते कभी तकदीर को आजमाने से ! रूठ जाती हैं तकदीरे कभी, बदल जाता हे वक़्त भी दगा देते हैं इंसा…
-
Humorous Solanki
A professor was giving speech on deaddiction of alcohol. During his speech he challenged audience to tell a single benefit of consuming alcohol.One alcohol drunker stood up and said let me tell you benefit of consume alcohol regularly.He came on stage and said if we consumed alcohol regularly, cancer would never happen to us.Audience along…
-
Love Talk with Little Krishna
Hello Friends,I am Little Krishna from Dwapar-Yug. I know valentine day is over and I am late to talk about love, but season of love is throughout the year. Spring set the mood and summer ripe it; Rain romancify it and winter nourish it. So today, I am here to talk about Love.Love is purest…
-
पतंग
भारतीय लोक आस्था के महापर्व मकर सक्रांति, पोंगल, बिहू एवं लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाए !!
-
मित्र
Happy Friendship Day