Tag: peace
-
खुदा खैर रखना सबकी
खुदा खैर रखना सबकीकि रुत चल रही हैं ग़म की शिकवे-शिकायत हम बाद में देख लेंगेअभी तो जरूरत हैं बस तेरे रहम की खतावार मैं हूँ तो सजा भी हो सिर्फ मेरीना काटे कोई क़ैद मेरे करम की आरजू हैं अमन कायम रहे मुल्क मेंमुस्कुराती रहे हर कली मेरे चमन की एक तू ही तो…
-
खुदा के लिए
इस दुनिया में कुछ सच्चो को छोड़ दो भगवान के लिए बच्चों को छोड़ दो ! करता हूँ सजदा जहाँ मैं वो मज़ार तोड़ दो खुदा के लिए पर ये मासूम गुलज़ार छोड़ दो ! बैर अगर बुजुर्गों का हैं तो सजा बच्चों को क्यों रोशनी के लिए कोई तो मशाल छोड़ दो ! जानते…
-
बम
उस घर पर बम ना गिराना कि वहाँ भी एक बेटा रहता हैंखटिया पर खांसता हुआ एक बुढा भी लेटा रहता हैं ! एक धमाका खामोश कर देता हैं मुस्कान कई माँऔ कीक्या बम बनाने वाले नहीं जानते कि माँ का भी कलेजा रहता हैं ! जहाँ बम नहीं गिर रहे वहाँ बन्दूके निकल आई…
-
ज़ाहिदा हिना और मलाला युसुफजई
वैसे पाकिस्तान के बारे में जानने की मेरी कुछ खासी दिलचस्पी कभी नहीं थी | मेरा कोई मित्र, रिश्तेदार या जान पहचान वाला उस मुल्क में नहीं हैं , ना ही मेरा परिवार विभाजन के पहले कभी पाकिस्तान में रहता था |मेरी जानकारी इस मुल्क के बारे में उतनी ही हैं, जिंतनी इतिहास की किताबो…
-
रंग लहू के
रंग लहू के कितने रंगों में बदल जाते हैं बने तो भारत, ना बने तो पाकिस्तान में बँट जाते हैं !! मोहब्बत वो बचपन की दिल कुछ यु भूल जाते हैं रात के सपने सारे सुबह आँखों से धुल जाते हैं !! संग-संग सगे-सगे ना संग रह पाते हैं रंग-रंग वो प्यार के जंग में जुट…