Tag: poems
-
प्यार का महीना आया है
सौंप दो खुद को इश्क़ कोकि प्यार का महीना आ गया हैंनिभा लो प्रीत की रस्म कोकि प्यार का महीना आ गया हैं होने दो इस जादू भरे जश्न कोकि प्यार का महीना आ गया हैंझूमने दो मचलते जिस्म कोकि प्यार का महीना आ गया हैं कह दो नफरतो वाली नस्ल कोकि प्यार का महीना…
-
खुदा खैर रखना सबकी
खुदा खैर रखना सबकीकि रुत चल रही हैं ग़म की शिकवे-शिकायत हम बाद में देख लेंगेअभी तो जरूरत हैं बस तेरे रहम की खतावार मैं हूँ तो सजा भी हो सिर्फ मेरीना काटे कोई क़ैद मेरे करम की आरजू हैं अमन कायम रहे मुल्क मेंमुस्कुराती रहे हर कली मेरे चमन की एक तू ही तो…
-
शहर
इस शहर की गलियों में गफलत हैं बहुत, आवाज़े हे कम पर शोर हे बहुत हवाए भी रखती हे यहाँ आग का असर खुशबूये हैं कम जिनमे पर धुआं हे बहुत तनहा मायूस लगती हर सूरत संजीदा यहाँ ख्वाहिशे घुटी हैं जिसमे, हसरते सहमी हैं बहुत डर गुस्से का हर किस्सा होता निगाहों से बयाँ…